उदयपुर। लघु भारती उद्योग की मादड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया इकाई की आज होटल रानी विलेज में औद्योगिक समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्युत, जलदाय एवं रीको विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर उद्यमियों की समस्याएं सुनी एवं उनके समाधान का आश्वासन दिया।
इकाई अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि मादड़ी औद्वेगिक क्षेत्र में निर्बाध गति बिजली देने हेतु क्षेत्र मे ं400 केवी जीएसएस की मांग है। यहंा पर बिजली आपूर्ति के लिये गुजरात मॉडल को अपनाया जाना चाहिये। मेन पावर की कमी से बिजली विभाग जूझ रहा है जिसका सभी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उद्यमी मांगीलाल लुणावत ने कहा कि अचानक बिजली कटौती के कारण उद्योगों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति के लिये उसका उचित समाधान निकाला जाना चाहिये ताकि उद्योग निर्बाध गति से काम कर सकें। हाईवे पर उड़ने वाली धूल के कारण क्षेत्र में प्रदुषण हो गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता बी.एस.शर्मा ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान विभाग ने अपने उच्चाधिकारियों को उदयपुर में सीकर की भांति ही 40 आरएमयू यानि रिंग मेन यूनिट लगानंे को कहा है ताकि जिस क्षेत्र मे मेन्टीनेन्स के लिए बिजली कटौती करनी हो तो वहंी क्षेत्र कि बिजली बंद की जा सकें और अन्य क्षेत्रों में बिजली जारी रहें।
चित्तौड़ प्रान्त के लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि लघु उद्योग के उद्यमियों की समस्याओं को उठानंे में जनप्रतिनिधियों की ईच्छाशक्ति में कमी रही है। शहर में 400 केवी का और औद्योगिक क्षेत्रों के लिये 132 केवी के जीएसएस लगवानें के प्रयास किये जा रहे है। क्षेत्र में स्मार्ट इन्डस्ट्रीयल एरिया बनाया जाना चाहिये। इज ऑफ डूईंग बिजनेस के लिये उद्यमियों को आगे आना होगा। अपने ही बारवेल में केमीकल प्रवाहित कर जमीन को बंजर करने वाली केमीकल फेक्ट्रियों का पता लगा उन्हे ंबंद करना चाहिये क्योंकि उनके कारण क्षेत्र का भू जल न पीनें लायक और न ही किसी उपयोग के लायक बचा है।
रीको के अजय पण्ड्या ने बताया कि रीको उद्यमियों के साथ मिलकर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा। औद्योगिक क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायें जाने चाहिये।
मादड़ी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने मादड़ी क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अखिलेश शर्मा व सहायक अभियन्ता यामिनी उपाध्याय ने अपने विभाग की बातों को सभी के समक्ष रखा। बैठक में वरिष्ठ उद्यमी बी.एच.बाफना,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता एच.पी.शर्मा व जेईएन विजय यादव सहित 70 से अधिक उद्यमी मौजूद थे।