नवजीवन योजना के तहत सीखा हुनर

डूंगरपुर, 22 मार्च/नवजीवन योजना अन्तर्गत जिला डूंगरपुर के 8 ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। प्रत्येक ब्लॉक से 50 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। जिले के 400 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को लाइट फिटिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर आदि कार्यों का 90 दिन तक प्रशिक्षण दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि नवजीवन योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद अब प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से ऋण दिलवाया जाएगा, ताकि ये अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। संभव संस्था के निदेशक अविनाश सारस्वत ने बताया कि जिले के आसपुर, साबला, सिमलवाड़ा झोथरी, गलियाकोट, चिखली, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रमाण पत्र वितरित करवा दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!