सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखा स्थानीय प्रतिभाओं का हुनर

डूंगरपुर, 03 फरवरी/श्री बेणेश्वर धाम मेले में गुरुवार शाम स्थानीय कलाकारों की ओर से लोकरंगों में रची-बसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ओर भी सुरमई हो गई।
डूंगरपुर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शाम स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राउप्रावि घाटडा के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य लघु फिल्म, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साबला के विद्यार्थियों ने पिरामिड लघु नाटिका, शान्ता किड्स साबला के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों, राउमावि सागोट की ओर से सांस्कृतिक नृत्य, मुस्कान संस्थान डूंगरपुर, राउमावि पिण्डावल,नारायण व दल भोमवाड़ा, कमलेश बामनिया कतीसोर, अमृत मीणा खेरवाड़ा लाला बंजारा के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

140वें स्थापना दिवस पर प्रधान डाकघर डंूगरपुर में मेले का आयोजन सम्पन्न
डूंगरपुर, 03 फरवरी/डाक जीवन बीमा के 140वें स्थापना दिवस पर प्रधान डाकघर डंूगरपुर में मेले का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डाकघर अनिल चौहान ने बताया कि अब केन्द्र व राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय, संस्था के सभी स्नातक, डिप्लोमा धारक भी डाक जीवन बीमा का लाभ उठा सकेंगे। डाक जीवन बीमा के तहत बीस हजार से पचास लाख तक का बीमा करवाने की सुविधा डाकघरों में उपलब्ध है। बोनस की दर आकर्षक होने के कारण यह योजना बेहद लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि इसमें निवेश की सुरक्षा 80सी के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम व अधिक बोनस पॉलिसी पर लोन की सुविधा के अलावा ऑनलाइन प्रीमियम जमा की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैक के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मेले में कुल पांच करोड़ से अधिक का व्यवसाय अर्जित किया गया, जिसमें फील्ड ऑफिसर दीपक गुप्ता द्वारा अकेले दो करोड़ का व्यवसाय अर्जित किया गया, जिसके लिये उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया, उनके द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र में किये गये कार्य को प्रोत्साहित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!