ऐश्वर्या कॉलेज में कौशल विकास कार्यक्रम

उदयपुर। लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा ऐश्वर्या कॉलेज में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक और तकनीकी कौशल प्रदान करना था, जो उद्योग की जरूरतों के अनुरूप हो।
कार्यक्रम में एमएसएमई केंद्र उदयपुर से मुख्य वक्ता श्री गणेश और उनकी टीम उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आधुनिक तकनीक, उद्यमिता, और व्यावसायिक रणनीतियों पर प्रशिक्षण दिया। विशेष रूप से डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और नई तकनीकों के उपयोग पर चर्चा हुई।
प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि आधुनिक तकनीकों को अपनाकर व्यवसाय में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने छात्रों को स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
ऐश्वर्या पीजी कॉलेज कि प्राचार्य डॉ. ऋतु पालीवाल ने एमएसएमई का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कौशल विकास कार्यक्रम हमारे छात्रों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे उन्हें उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रक्षिता जैन तथा धन्यवाद ज्ञापन खुश सोनी द्वारा दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!