उदयपुर। रोटरी प्रांत 3056 के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी का वर्ष 2023-24 के लिए रोटरी अंतरराष्ट्रीय अमेरिका के रोटरी फाउंडेशन ट्रस्टियो द्वारा “ विशिष्ट सेवा सम्मान” डिस्टिंगयूशड़ सर्विस अवार्ड” हेतु चयन किया गया है।
रोटरी प्रांतपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि यह अवार्ड रोटरी के सबसे बड़े न्यास रोटरी फाउंडेशन द्वारा एक से अधिक प्रांतो में मानवीय कार्य हेतु एवं सराहनीय कार्य हेतु विश्व भर में करीब 100 व्यक्तियों को रोटरी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। सिंघवी द्वारा दायित्वों से ऊपर उठकर उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की स्थापना एवं मानव सेवा के विभिन्न अनुकरणीय कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि यह अवार्ड रोटरी फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं प्रांतपाल 23 जून को भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में आयोजित प्रशस्ति समारोह में दिया जाएगा। क्लब सचिव विवेक व्यास ने बताया कि सिंघवी का विश्व स्तर पर रोटरी फाउंडेशन के सराहनीय सेवा पुरस्कार हेतु चयन उदयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है एवं पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी द्वारा अन्य देशों में भी सेवा के माध्यम से रोटरी क्लब उदयपुर का परचम लहराया है एवं विश्व में मानवीय कार्यों हेतु उदयपुर का नाम आगे बढ़ाया है।
सिंघवी डिस्टिंगयूशड़ सर्विस अवार्ड हेतु चयनित
