भीलवाड़ा महोत्सव-2023- स्टार नाईट में गायक मामे खान देंगे प्रस्तुति

भीलवाड़ा, 13 जनवरी। हर्ष और उल्लास से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड पर स्पिकमैके द्वारा तान्या सक्सेना के निर्देशन में भरतनाट्यम प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। महोत्सव में आगंतुक एडवेंचर जैसे हॉट एयर बलून, वाल क्लाइम्बिंग का लुत्फ़ प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक एमएलवी महाविद्यालय में उठा सकेंगे।

इन्ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुक फेयर प्रातः 10 से सायं 8 बजे तक चित्रकूट धाम में चलेगा तथा आकृति कला संस्थान द्वारा कला प्रदर्शनी प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक चलेगी।

कुश्ती प्रतियोगिता-प्रातः 10 बजे से, रस्सा-कस्सी, सतोलिया जैसे खेल भी आयोजित होंगे। अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इच्छुक कलाकार भीलवाड़ा टैलेंट हंट में भी भाग ले सकते है जिसमे गायन, वादन, नृत्यन, मिमिक्री, स्टैण्ड अप कॉमेडी जैसी प्रतियोगिताएँ  प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक, तीरंदाजी सायं 4 बजे चित्रकूट धाम में आयोजित होगी।

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर कॉउंसलिंग की व्यवस्था  प्रातः 11 बजे विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों में की गई है।

गोपाल आचार्य द्वारा निर्देशित भोपा भेरुनाथ थिएटर का मंचन सायं 4.30 बजे टाउन हॉल, नगर परिषद् में किया जायेगा। एंटरप्रेन्योर मेंटरशिप टॉक शो सायं 7 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल में होगा तथा म्यूजिकल नाईट सायं 8 बजे से राजेंद्र मार्ग स्कूल में आयोजित होगी जिसमें गायक श्री मामे खान तथा कॉमेडियन श्री रविंद्र जोनी प्रस्तुति देंगे।

उत्तर मैट्रिक विशेष पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के आक्षेप करें निस्तारित

भीलवाड़ा, 13 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मैट्रिक विशेष पिछड़ा वर्ग छात्रवृति योजनान्तर्गत सभी राजकीय व अराजकीय शिक्षण संस्थान वर्ष 2019-20, 2020-21 व 2021-22 की अवधि के विशेष पिछड़ा वर्ग में लम्बित आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण करने के लिए सभी आक्षेपित और लम्बित आवेदनों को शिक्षण संस्थान और विद्यार्थी स्तर से तीन दिवस में आवश्यक रूप से शीघ्र निस्तारण करावें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!