उदयपुर। सिंधी यूथ के भरत छाबड़ा ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग के दूसरे रविवार शाम दो मैच खेले गये जिसमे पहला मैच सनराइज कॉलेज बनाम संजीवनी कॉलेज के बीच हुआ जिसमे संजीवनी कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए 165/4(20 ओवर) में बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज कॉलेज ने 168/4(16.3 ओवर) में बना दिये सनराइज कॉलेज 6 विकेट से विजेता रहा इस मैच में मैन ऑफ़ मैच सुमित हीरानंदानी रहे, संजीवनी कॉलेज से पहले बैटिंग करते हुए पीयूष पंजवानी ने 75, विकास मूलचंदानी 34, हर्ष गखरेजा 30 रन बनाये व सनराइज कॉलेज की और से गेंदबाज़ी करते हुए गौरव सिधवानी ने 2 विकेट लिये, सनराइज कॉलेज से बैटिंग करते हुए सुमित हीरानंदानी ने 75, राजा वाधवानी ने 38, भावेश हर्जपलानी ने 22 रन बनाये। संजीवीनी कॉलेज से गेंदबाज़ी करते हुए पीयूष पंजवानी 2, सनी चुग और रितेश वाधवानी ने 1-1 विकेट लिये।
सिंधी यूथ के राजा वाधवानी ने बताया कि दूसरा मैच उदयपुर नर्सिंग कॉलेज बनाम संकल्प रियल इस्टेट के बीच खेला गया जिसमे पहले बैटिंग करते हुए उदयपुर नर्सिंग ने 183/7(20 ओवर) में बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए संकल्प रियल इस्टेट ने 152/8(20 ओवर ) में बनाये उदयपुर नर्सिंग कॉलेज 31 रन से विजेता रहा इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच आशीष पाहूजा रहे ।
सिन्धी यूथ के हितेष छाबड़ा ने बताया कि उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की और से पहले बैटिंग करते हुए आशीष पाहूजा ने 81, लकी कालरा ने 38, नितिन सोभवानी ने 19 रन बनाये, संकल्प रियल इस्टेट से गेंदबाज़ी करते हुए हिमांशु मेधसानी ने 3, नितिन नेभनानी और लव रजवानी ने 2-2 विकेट लिये। संकल्प रियल इस्टेट से बैटिंग करते हुए नितिन नेभनानी ने 79, मनीष डेंबला ने 14, दीपक तलरेजा ने 12 रन बनाये। उदयपुर नर्सिंग से गेंदबाज़ी करते हुए आशीष पाहूजा ने 3, आशीष सिधवानी और भव्य चोटरानी ने 2-2,भरत छाबड़ा ने 1 विकेट लिया।