डूंगरपुर, 13 दिसंबर। डूंगरपुर जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। मतदान के बाद अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ मेहता ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। चुनाव में अधिवक्ताओं ने नए पदाधिकारियों का चयन किया। डूंगरपुर बार एसोसिएशन के चुनाव न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में संपन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ मेहता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 40 वोटों के अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद हासिल किया। चुनाव में अन्य पदों पर भी नए चेहरे उभरे। उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल पाटीदार, महासचिव पद पर सादेकिन जमान, संयुक्त सचिव पद पर कीर्तिराज सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अमोल जैन, और पुस्तकालय सचिव पद पर चंदुलाल बरंडा ने जीत हासिल की। चुनाव के बाद विजयी माहौल में अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाई। अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन का फोकस अधिवक्ता हितों की सुरक्षा पर रहेगा। उन्होंने एडवोकेट कॉलोनी की स्थापना, ई-लाइब्रेरी की सुविधा, और अधिवक्ताओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया। जीत के बाद सिद्धार्थ मेहता ने कहा, “यह जीत अधिवक्ताओं के विश्वास की जीत है। आने वाले समय में हमारी प्राथमिकता एडवोकेट कॉलोनी और ई-लाइब्रेरी के साथ अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना होगा।”
डूंगरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर फिर चुने गए सिद्धार्थ मेहता, एडवोकेट हितों पर होगा फोकस
