विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उपलब्ध रहेगी सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग सेवा

उदयपुर 15 दिसंबर। प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की जांच-स्क्रीनिंग हेतु उपयुक्त व्यवस्थायें की जा रही हैं। प्रदेश में 26 जनवरी तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वास्थ्य शिविरों इस रोग की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
स्टेट नोडल अधिकारी ब्लड सेल डॉ. गिरीश द्विवेदी ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु पॉइन्ट ऑफ केयर जांच किट के क्रम करने के लिए आरएमएससीएल के माध्यम से कार्यादेश दिए जा चुके हैं। इनकी जांच किट्स की 25 दिसम्बर से पहले जिलों को सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविरों में नियमित रूप से सिकल सेल एनीमिया व टीबी संक्रमण जैसे असाध्य रोगों की स्क्रीनिंग भी जाएगी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश के उन क्षेत्रों में जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा संपादित हो चुकी है अथवा होगी वहां सिकल सेल एनीमिया की जांच-स्क्रीनिंग हेतु 25 से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान संचालित कर सिकल सेल एनीमिया की निशुल्क स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा

निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में 52 रोगी हुए लाभान्वित
उदयपुर, 15 दिसंबर। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।
औषधालय प्रभारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 52 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमे जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या का उपचार के लिए विरेचन, कर्म बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, पात्र पिंड स्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा किया गया।
इस शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ संतोष के दमामी, डॉ नितिन सेजू, डॉ अनीता मीणा, डॉ ऋतू पाटीदार, नर्स कम्पाउण्डर इंदिरा डामोर, शंकरलाल खराड़ी, कंचन कुमार डामोर कन्हैया लाल नागदा, चंद्रेश परमार, अंजना बारोट, हेमंत पालीवाल , भगवतीलाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा निर्भय सिंह भाटी लालू राम गमेती ने सेवाएं दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!