प्रतापगढ़। सिकल सेल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में सिकल सेल के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से स्कूल आंगनबाड़ी बाजार के साथ ही खेत खलियान और नरेगा साइट पर चिकित्सा विभाग की टीम जाकर सिकल सेल एनीमिया की जांच कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 2047 तक इस बीमारी से उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके प्रथम चरण में जनजातीय जिलों में 0 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है जो अनुवांशिक प्रसार से होता है। आरसीएचओ डॉ जगदीप खराड़ी ने बताया कि अभियान के तहत जिले में तकरीबन तीन लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में जनजातीय संवर्ग के समस्त जीरो से 40 आयु वर्ग के लोगों की जांच कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं l इसके तहत अभियान को गति देने के लिए घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है वहीं ऐसे स्थान जहां समूह में लोगों के द्वारा कार्य किया जा रहा है चिकित्सा विभाग की टीम मनरेगा साइट के साथ ही अन्य दुर्गम क्षेत्र में जाकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्क्रीनिंग का कार्य कर लिया जाएगा।