20 वर्षो से जनता को मतदान करने हेतु श्रीरत्न मोहता कर रहे प्रेरित

उदयपुर।ं मतदान के प्रति स्वयं जागरूक होना एक अलग बात है लेकिन दूसरों को इसके प्रति जागरूक करना और वो भी एक वर्ष से नहीं वरन् पिछले 20 वर्षो से प्रेरित करना अपेन आप में आश्चर्य है।
शहर के जागरूक मतदाता और रिटायर्ड बैंककर्मी श्रीरत्न मोहता पिछले 20 वर्षो से लोगों को मतदान अवश्य करें का संदेश देते हुए उन्हें तिरंगा भी भेंट करते है ताकि उसके मन में देश के प्रति प्रेम का जज़्बा बना रहे। मोहता ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जा कर आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अपने चेहरे के ललाट पर मतदान और दोनों गालों पर आवश्य व करें का स्लोगन लिखवा कर प्रेरित कर जनता के आकर्षण का केन्द्र बनें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!