मण्डावली ग्राम में आज से बहेगी श्रीमद् भागवत ज्ञान की गंगा

श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर ध्यानयोगी श्री उत्तम स्वामी महाराज करेगें कथा का वाचन
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मण्डावली ग्राम में 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक श्रीमद् भावगत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व सरपंच एवं भाजयुमो पश्चिम मण्डल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ की माता स्व. श्रीमति लहरी बाई पत्नी भुरालाल धाकड़ की पुण्य स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर अनन्त विभूषित श्री ईश्वरानन्द जी बह्मचारी प.पु. गुरूदेव महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविन्द से श्रीमद् भावगत कथा का वाचन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर कथा आयोजन से एक दिन पूर्व रविवार को राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़, नगर मण्डल महामंत्री मयंक अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी आदि ने श्रीमद् भागवत कथा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भाजयुमो पश्चिम मण्डल महामंत्री नरेंद्र प्रजापत, लोकेश जाट, रामप्रसाद धाकड़ भगवानपुरा आदि मौजूद रहे।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता शिवनारायण धाकड़ ने बताया कि 2 जनवरी  2023, सोमवार को प्रात: 8 बजे से मण्डावली ग्राम में कलश यात्रा एवं वेदी पूजन के पश्चात कथा आयोजन स्थल पंचायती नोहरा, मण्डावली में गुरूदेव श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविन्द से श्रीमद भागवत कथा आरम्भ होगी, जो 8 जनवरी, रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 12.15 बजे से 3.15 बजे तक चलेगी।
आयोजक भूरालाल धाकड़ ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन माहात्म्य वर्णन, 3 जनवरी को महाभारत, हिरण्याक्ष वध, मनु कर्दम संवाद, 4 जनवरी को ध्रुव प्रहलाद चरित्र, जड़ भरत आख्यान प्रसंग का वाचन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 जनवरी को भगवान श्रीराम अवतार एवं श्री कृष्ण जनमोत्सव प्रसंग का वाचन होगा। 6 जनवरी को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं के साथ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह प्रसंग तथा 7 जनवरी को विवाह की कथा एवं गोपी उद्धव संवाद के प्रसंग का वाचन किया होगा। उन्होने बताया कि कथा के अंतिम दिन 8 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, व्यास पूजन, पूर्णाहूति हवन के पश्चात कथा का विश्राम होगा। इसके पश्चात आयोजन स्थल पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजनकर्ता भुरालाल, शिवनारायण धाकड़ परिवार एवं मण्डावली ग्रामवासियों ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में इस पावन महोत्सव में प्रभु दर्शनार्थ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अमृत रसपान के लिए आमंत्रित किया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!