श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज का 12 वां सामुहिक विवाह 26 को, 13 जोडो की सामुहिक लग्न लिखाई रस्म सम्प्पन

उदयपुर।  श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान द्वारा आयोजित सुथार समाज के 12 वै सामुहिक विवाह में 13 जोड़ों का आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे से गारियावास स्थित कालेश्वर ग्रीन्स वाटिका में संस्थान अध्यक्ष रमाकांत अजारिया की अध्यक्षता एवं संयोजक गोवर्धनलाल उषाणिया व समस्त बैठकों के अध्यक्षगण, युवा अध्यक्षो, महिला अध्यक्ष, पदाधिकारियों,समाजजनों के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह के लग्न लिखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम श्री विश्वकर्माजी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्थान अध्यक्ष रमाकांत अजारिया ने कहा की मेवाड़ा सुथार समाज को उन्नती के मार्ग पर ले जाने के उद्देश्य और कम खर्च के रिति रिवाज सुखी परिवार सुखी समाज के नारे को लेकर सामुहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिये समाज की अग्रणी संस्था श्री विश्वकर्मा मेवाडा सुथार समाज विकास संस्थान उदयपुर एक अच्छी सोच व नेक कार्य को लेकर आगे बढ़ रहा है और पुरे समाज की सहभागिता से 12 वे सामुहिक विवाह का आयोजन श्री महाकालेश्वर मन्दिर सार्वजनिक प्रन्यास में 26 जनवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है । सामुहिक विवाह का मूल उद्देश्य ही कम खर्च की शादियों को प्रोत्साहन कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।
महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार ने बताया कि सुथार समाज के 12 वे सामुहिक विवाह का आयोजन 26 जनवरी 2023 की शुरूआत प्रातः 7 बजे वर वधु के आगमन के साथ, प्रातः 7.30 बजे यज्ञोपवित संस्कार,प्रातः 8 बजे से 9.30 तक अल्पाहर,प्रातः 9.30 बजे से वर वधू की शोभायात्रा उसके पश्चात प्रातः11.15 बजे तोरण, प्रातः 11.30 वरमाला , दोपहर 12.15 से 2 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार एवं कन्यादान रस्म आयोजित होगी दोपहर 1.00 बजे से 4 बजे तक भोजन के पश्चात सायं 5.00 बजे नव विवाहित जोड़ों की विदाई के साथ भव्य आयोजन के साथ समापन होगा।
आज के आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के पदाधिकारियों,महिला मंच, युवा संगठन एवं कार्यकताओं और वरिष्ठ जनो के साथ ही पुरे समाज  योगदान रहा । कार्यक्रम मैं बैठक अध्यक्ष सुरेश सुथार,राधाकिशन सुथार,जगदीश शर्मा, पोपटलाल सुथार,बंशीलाल सुथार,देवीलाल सुथार, संरक्षक मोतीलाल सुथार, किशनलाल सुथार, महासचिव सांगीलाल उषाणिया,कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा,सुरेशचन्द्र सुथार, रोशनलाल दरालिया, लक्ष्मीलाल सुथार,नरेन्द्र कदमालिया,गोपाल अजारिया,भेरूलाल सुथार,नवयुवक मण्डल अध्यक्ष भुवन शर्मा,योगेश सुथार,देवेन्द्र गौतम, गणेशलाल,मोहनलाल अजारिया,कुसुम अजारिया सुशार,गोपाल सुथार डालचन्द सुथार,प्यारेलाल सुथार,जसवन्त सुथार, गरिमा शर्मा,दिव्या गौतम, संजु सुथार,मीरा सुथार , चन्द्रकला,मुकेश सुथार , ओम शर्मा,प्रियका सुथार, गिरिश सुथार,जयकांत, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल उषाणिया ने किया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!