प्रतापगढ़, 12 फरवरी 2025। श्री विजयेश कुमार पंड्या ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार उनका स्थानांतरण उपखण्ड अधिकारी, झाडोल उदयपुर से अति. जिला कलक्टर एवं अति जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के पद हुआ था, जिसकी अनुपालना में उन्होंने आज प्रतापगढ़ एडीएम का पदभार संभाला।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से परिचयात्मक भेंट की और जिले के बारे में सामान्य चर्चा की। उन्होंने कहा की वह राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
श्री पंड्या ने पूर्व मे भी अरनोद उपखण्ड अधिकारी के रूप मे प्रतापगढ़ मे अपनी सेवाएं दी है। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी के पद पर आसपुर, कुशलगढ़, घाटोल, नयागांव, भदेसर मे अपनी सेवा दे चुके है।