प्रतापगढ़ : बक्षी गली में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ

प्रतापगढ़: श्री  वटकेश्वर् महादेव मन्दिर, बक्षी गली, तलाई मोहल्ला पर सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शुक्रवार से प्रारम्भ हुई।
         श्री वटकेश्वर् महादेव, शिव भक्त मण्डल के अजीत सिंह चौहान, प्रताप सिंह सोलंकी, कुलदीप सिंह चौहान, ईश्वर सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह जादव एवं टीम द्वारा सर्व प्रथम शीतला माता मन्दिर पर पूजा अर्चना एवं पौथी पूजा कर 51 कलश महिलाओ ने उठाये, कलश यात्रा में बैंड बाजे, ढोल नागाडो के साथ जीप मे श्री शिवमहापुराण ग्रंथ आसन पर रख कर पंडित जी घनश्याम शास्त्री विराजमान होते हुए काफी संख्या में महिलाओ एवं पुरुषो के साथ कलश यात्रा का जुलूस शीतला माता मंदीर से सदर बाजार, गाड़ीखाना, गोपाल गंज, तलाई मोहल्ला होते हुए श्री वटकेश्वर् महादेव मन्दिर, बक्षी गली पहुँचा रास्ते में कही स्थानों पर महिलाओ ने कलश उठाये हुए नृत्य किया तथा फूल मालाओ से स्वागत भी किया l श्री वटकेश्वर् महादेव मंदीर पर पूजा अर्चना एवं आरती पश्चात श्री शिवमहापुराण कथा प. घनश्याम शास्त्री (नारायण खेड़ा वाले) के मुखार बिंद से ज्ञान गंगा प्रभावित हुई। कथा के दौरान शिव महिमा के कई प्रसंग सुनाए तथा महिलाओ ने भजनों पर नृत्य कर आनंदित हुई। आरती पश्चात प्रसाद वितरण कर कथा को विश्राम दिया।, कल से ठीक 11:00 बजे कथा प्रारंभ हो जायेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!