उदयपुर, 5 जनवरी, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत उदयपुर में भी श्री राम बजरंग दल मेवाड़ द्वारा फतह स्कूल के सामने स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। संगठन की समीक्षा गौड़ ने बताया की भजन संध्या को लेकर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, भजन गायक और भजन मंडली के कलाकारों के बारे में राय शुमारी ली गई ताकि मेवाड़ से अयोध्या तक भक्ति रस का सैलाब उमड़ पड़े जिसमे उदयपुर के भक्तों की आस्था भी साथ में रहे । बैठक में श्री राम बजरंग दल मेवाड़ के संस्थापक फौजी भाई , प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार आचार्य ,जिलाध्यक्ष करण सिंह , महिला जिलाध्यक्ष मंजू गंधर्व और लीला शर्मा मौजूद रहे।
पांच मंदिरों में श्री राम बजरंग दल मेवाड़ आयोजित करेगी भजन संध्या
