श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या 22 को

उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में श्री नाकोड़़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी।
मण्डल के सचिव नितिन नागौरी ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ प्रभु के पौषदशमी अट्ठम तप तेला एवं श्री पार्श्व भैरव भक्ति स्वरूप इस आयोजन की श्रृखंला में सात दिवसीय भव्याति भव्य महोत्सव के आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव का समापन 27 दिसम्बर को पारणा महोत्सव के साथ होगा। भक्ति संध्या में संगीतरत्न विपिन पोरवाल मधुर कंठ से नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
नागौरी ने बताया कि अभी तक तेला तप के लिये 209 ंपजीकरण हो चुके है। इस आयोजन के योजनाबद्ध संचालन हेतु पंजीकरण,धारणा, पारणा,पूजन,टेन्ट,प्रकाश व्यवस्था रसद,नवकारसी पारणा हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। उक्त आयोजन मण्डल के प्रधान अध्यक्ष तेजसिंह भण्डारी के निर्देशन में हो रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!