उदयपुर। श्री मेलडी माता मंदिर मूर्ति स्थापना महोत्सव का कार्यक्रम आज 108 हवन कुंड यज्ञ महोत्सव के साथ संपन्न हुआ
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि शनिवार को श्री हिंगलाज माताजी, श्री बगलामुखी माता जी ,श्री लक्ष्मी माता जी की मूर्ति स्थापना ,श्री हिंगलाज माता की ज्योत 108 कुंडी देवी महायज्ञ एवं माता जी की प्राचीन धोती के दर्शन के साथ संपन्न हुआ, आज प्रातः काल से ही 108 कुंड देवी महायज्ञ प्रारंभ हो गया था जो की पूर्णाहुति के बाद पाकिस्तान से आई हिंगलाज माता की ज्योत को पधार कर 365 दिन प्रतिदिन चलने वाली पूजा को महंत विरमनाथ ,महंत साध्वी राजू बा के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में अतिथि तौर पर पूर्व राज परिवार के प्रतिनिधि प्रताप सिंह झाला, बावजी भगवत सिंह राणावत, नव वर्ष समारोह समिति के प्रदीप कुमावत, भाजपा के दिनेश भट्ट, प्रेम सिंह शक्तावत, अलका मूंदड़ा , संघ परिवार के पुष्कर लोहार ,हीरालाल सोनी ,ओम बन्ना मंदिर सेवक चैन सिंह राजावत ,मुकेश रावत ,बजरंग सेना मेवाड़ के शिव सिंह सोलंकी, समाज सेवी अमृत मेनारिया, ओम प्रकाश ओदीच, विप्र सेवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सत्यपाल सिंह डोडिया, ज्योत्सना कंवर झाला, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना , वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, देवीपूजक कैलाश देलवाडिया, नरेंद्र देलवाडिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे