उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बुधवार को दो बच्चों की स्कूल की फीस जमा करवाकर उन्हें फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा। दरअसल सेक्टर 13 स्थित वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत दो बच्चो की पढ़ाई आगे फीस जमा नहीं करवाने की वजह से बाधित हो रही थी इस संबंध में जानकारी मिलने पर श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बच्चों के परिजनों से संपर्क किया। बच्चों की मां ने आगे फीस जमा नहीं करवाने की दिक्कत होने के कारण पढ़ाई बाधित होने की बात बताई। इस पर श्री बागड़ी बच्चों के परिजनों के साथ वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए और वहां स्कूल संचालक से संपर्क कर दोनों बच्चों की करीब 15000 रुपए की फीस तत्काल जमा करवाई और उन्हें वापस शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा। दोनों बच्चों का स्कूल में प्रवेश हो जाने पर उनकी मां बहुत खुश हो गई और उन्होंने श्री एकलिंग नाथ सेवा संगठन एवं संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि संगठन के सहयोग से उनके बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा। इस मार्मिक क्षण के दौरान बच्चों की मां के आंखों में आंसू आ गए और वह बार-बार बागड़ी जैसे समाजसेवी लोगों का धन्यवाद करती रही।
कल वाटर कूलर एवं आरओ करेंगे नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग को वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित भेंट किया जाएगा। यहीं पर संगठन द्वारा चलाई जा रही नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से भी जोडा जा रहा है।
कल वाटर कूलर एवं आरओ करेंगे नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग को वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित भेंट किया जाएगा। यहीं पर संगठन द्वारा चलाई जा रही नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से भी जोडा जा रहा है।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में बडी संख्या में युवतियां और महिलाएं सिलाई सीखने के लिए आती है। यहां कई बार बडे शिविर भी लगते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत सभी युवतियों और महिलाओं को पीने का शुद्द जल मिले इसके लिए संगठन ने यहां वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित लगाने का निर्णय किया है। इस प्लांट का शुक्रवार 11 अप्रैल को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जाएगा।