-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी वैभव मुहिम: आकाश बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने नारी वैभव मुहिम के तहत 20 और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से जोडा है। यह शिविर एमएसएमई के तहत यहां नेहरु छात्रावास में संचालित किया जा रहा है।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं हाथ में ले रखी है। इसी के तहत नारी वैभव मुहिम योजना में सिलाई प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को जोडा जा रहा है। शनिवार को दुर्गा अष्ठमी के अवसर पर 20 और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से जोडा है। यह सभी युवतियां और महिलाएं एमएसएमई के तहत नेहरु छात्रावास में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। यह शिविर 3 महीने का होगा जिसमें आखिर में परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
श्री बागडी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष की उम्र तय है तथा आठवीं उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। जो महिलाएं शिविर में भाग लेना चाहती हैं वे नेहरु हॉस्टल सेक्टर 3 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के साथ संपर्क कर सकती है।
श्री बागडी ने बताया कि कि संगठन सेवा कार्यों के लिए अग्रणी है और अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए जोधपुर शहर में भी समाजसेवा के 4 प्रोजेक्ट शुरु किए हैं। इन प्रोजेक्ट में 400 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इन महिलाओं का प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाने अथवा घर पर रह कर काम करने वाली महिलाओं को घर पर ही काम देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए संगठन की ओर से अभी से कुछ संस्थाओं से बात की जा रही है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने 20 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से जोडा
