लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ी ताकतः जिला निर्वाचन अधिकारी
फतहसागर की पाल पर गूंजा म्हारो केणो है, वोट देणो है…
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वॉकाथन, साइकिल रैली में उमड़े शहरवासी
उदयपुर, 16 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप प्रकोष्ठ) के तहत शनिवार को उदयपुर शहर की ऐतिहासिक फतहसागर झील के किनारे मतदान का संदेश गूंजा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से वॉकाथन, साइकिल रैली सहित विविध आयोजन हुए। इसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन ने भाग लिया। बच्चों ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गीत मैं भारत हूं… का सामूहिक गायन किया और म्हारो केणो है, वोट देणो है के गगनभेदी नारे लगाए। लोक कलाकारों ने गवरी के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया।
वॉकाथन और साइकिल रैली का आगाज फतहसागर स्थित काला किवाड़ से हुआ। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सलोनी खेमका ने हरी झण्डी दिखाकर वॉकाथन का शुभारंभ किया। आगे-आगे हाथ में तिरंगा ध्वज लिए साइकिल सवार तथा उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व युवा वॉक करते हुए आगे बढ़े। वॉकाथन में रेजीडेंसी स्कूल, राजकीय गुरू गोविन्द स्कूल, राजकीय विद्यालय देवाली, विद्याभवन संस्थान, युनिवर्सल स्कूल, मीरा गर्ल्स कॉलेज, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, अनुष्का एकेडमी आदि संस्थानों से 1000 से अधिक विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड, एनएसएस इकाईयों के स्वयंसेवकों, अधिकारी-कर्मचारी, ट्रांसजेण्डर मतदाता, पीडब्ल्यूजीपी सहित पाल पर प्रातःकालीन भ्रमण के लिए शहरवासियों आदि ने भाग लिया। रैली टाया पैलेस पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई। यहां सामूहिक रूप से मैं भारत हूं… गीत का गायन कर मतदाता जागरूकता संदेश गूंजायमान किया।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत है वोटः जिला निर्वाचन अधिकारी
टाया पैलेस के समीप आयोजित मंचीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने हाथ में तिरंगा थाम कर बच्चों, युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने आगामी 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से वोटर हैल्प लाइन एप के जरिए मतदाता पंजीयन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ी ताकत है। एक-एक वोट देश का भविष्य तय करता है। इसलिए समस्त देशवासियों को अपने वोट के प्रति जागरूक कर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी तथा उदयपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ राजीव द्विवेदी ने भी मतदान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेटर और स्वीप उदयपुर के जिला आइकॉन कुलदीपसिंह राव ने भी युवाओं से मुखातिब होते हुए अपना और परिवार के सभी बालिग सदस्यों का मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करने और मतदान दिवस पर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। मुख्य आयोजना अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी पुनीत शर्मा एवं स्वीप कार्यक्रम संयोजक देवीलाल गर्ग ने जिले में चल रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वॉकाथन और साइकिल रैली के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर टीआरआई निदेशक तरू सुराणा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक डॉ मजहर हुसैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धातासिंह, अनुष्का एकेडमी के डॉ राजीव सुराणा आदि उपस्थित रहे।
कविता और नाट्य से जागरूकता का प्रयास
कार्यक्रम का आकर्षण कवि राव अजातशत्रु की काव्य प्रस्तुति और ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में लोक कलाकार केशूलाल एण्ड पार्टी की गवरी नाट्य प्रस्तुति रही। कवि राव अजातशत्रु ने लोकतंत्र की बगिया में श्रमदान जरूरी है, भारत में मतदाता का मतदान जरूरी है़…. कविता के माध्यम से मतदान का महत्व रेखांकित करते हुए सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया। लोक कलाकार केशूलाल एण्ड पार्टी ने मेवाड़ की लोक धरोहर गवरी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
ईवीएम-वीवीपेट से मतदान का डेमो
कार्यक्रम स्थल पर स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन भी किया गया। स्वीप टीम ने वहां मौजूद लोगों को ईवीएम और वीवीपेट मशीनों के उपयोग की जानकारी देते हुए डेमो मतदान भी कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने भी काउंटर पर पहुंच कर डेमो मतदान करते हुए आमजन से भी इस प्रक्रिया को समझने का आह्वान किया।