सुशासन दिवस के तहत कोटड़ा में श्रमदान

उदयपुर, 26 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस के तहत कोटड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में श्रमदान किया गया। सर्वप्रथम स्व. वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद विधायक बाबूलाल खराडी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत समिति परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती सुगना देवी खैर, समाजसेवी हररतन डामोर, हिम्मत तावड, निर्मल सिंह गरासिया, दशरथ लाल शर्मा, किशन पण्ड्या, राजेन्द्र राठौड, विकास अधिकारी छोटू सिंह काजला, नायब तहसीलदार तोलाराम देवासी आदि उपस्थित रहे।

ई-रवन्ना चालानों में छूट के लिए अब 3-4 दिन शेष
उदयपुर, 26 दिसंबर। वाहन स्वामियों को पुराने बकाया कर वसूली के लिए व्याज व पेनल्टी के अलावा ई-रवन्ना चालानों में भी छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए अब 3-4 दिन की अवधि ही शेष है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि इस एमनेस्टी योजना की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक ही है। इस योजना में वाहनों के बकाया कर व बकाया एक बारीय कर पर ब्याज व पेनल्टी पर छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ई-रवन्ना चालानों में भी भारी छूट दी जा रही है। बामनिया ने वाहन स्वामियों को राज्य सरकार की इस योजना का पूरा लाभ उठाने व पुरानी बकाया पर ब्याज एवं पेनल्टी से मुक्ति पाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 30 एवं 31 दिसंबर को सरकारी छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में वाहन स्वामियों को बकाया कर की वसूली पर देय ब्याज एवं पेनल्टी से बचने तथा ई-रवन्ना चालानों की छूट का लाभ लेने के लिए अब सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। इसके बाद उन्हें उनके समस्त बकाया कर को ब्याज एवं पेनल्टी सहित जमा करवाना होगा। इसी प्रकार ई-रवन्ना के चालानों को भी भारी जुर्माना राशि भर कर निस्तारित करवाना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अब उदयपुर परिवहन क्षेत्र के समस्त जिलों में विभागीय उड़नदस्तों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाकर पुरानी बकाया कर की वसूली सुनिश्चित की जावेगी। 31 दिसबर के बाद डिफाल्टर वाहन स्वामियों के वाहनों को विभागीय सॉफ्टवेयर पर ब्लॉक कर दिया जायेगा जिससे वे अपनी वाहन संबंधी फिटनेस, परमिट, बीमा एवं अन्य आवश्यक कार्य नहीं करवा पायेंगे। साथ ही ऐसे वाहनों की जब्ती एवं उनके पंजीयन निरस्त व निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!