बिना सूचना के निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे थे
डूंगरपुर, 7 अक्टूबर। निर्वाचन प्रशिक्षण के प्रति लापरवाही बरतने वाले 5 कर्मचारियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डूंगरपुर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इनकी सेवाएं अधिग्रहित की थी। मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (एमसीएमसी) और मीडिया सेल प्रशिक्षण के लिए 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ईडीपी सभागार, डूंगरपुर में उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया गया था, लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना किसी सूचना के उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति उदासीनता मानते हुए नोटिस जारी कर ठोस स्पष्टीकरण मय तार्किक साक्ष्यों के साथ लिखित रूप में अपना पक्ष 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे से पूर्व व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।
इनको दिए नोटिस
जितेंद्र मेघवाल, अध्यापक राउप्रावि डूंगरफला गिरी, दीपिका जोशी प्रधानाचार्य राउमावि पुनाली, लोकेश पाटीदार अध्यापक कथारफला सागवाड़ा, योगिता रोत कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति डूंगरपुर, प्रवीण सिंह राव समन्वयक पर्यवेक्षक जिला परिषद डूंगरपुर
पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
