68वीं ज़िला स्स्तरीय राइफल व पिस्टल प्रतियोगिता में खेलगांव के निशानेबाजों ने जीते पदक

उदयपुर, 30 सितंबर। 68वीं ज़िला स्स्तरीय राइफल व पिस्टल प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप खेलगांव के खिलाड़ियो का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खेलगाँव की कोच आकांक्षा कनावत ने बताया कि खेलगांव के निशानेबाज़ मौनील कुमावत ने 10 मीटर एयर राइफल अंडर 14 वर्ग में स्वर्ण, नव्याराज सिंह ने अंडर 17 वर्ग में स्वर्ण, सूर्यदेव सिंह ने अंडर 17 वर्ग में कांस्य दक्षयायिनी राव ने अंडर 14 वर्ग में सिल्वर पदक प्राप्त किए। सभी निशानेबाज आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ज़िला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी एवं आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना भी की।

एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ ई-बेग में अपलोड करना जरूरी
उदयपुर, 30 सितंबर। राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 1 अप्रेल 2004 के पश्चात नियुक्त एनपीएस कर्मचारियों की एसआईपीएफ पोर्टल पर लेजर अपलोड का कार्य किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी के अनुसार कार्मिकों को एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ ई-बेग में अपलोड करना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों ने अपनी एनपीएस पासबुक पोर्टल पर अपलोड नहीं की है वे शीघ्र ही प्रथम नियुक्ति से मार्च 2012 तक की एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल के एनपीएस ई-बेग मे अपलोड करें ताकी लेजर अपडेट का कार्य पूर्ण किया जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!