उदयपुर निगम की सख्त कार्रवाई से सदमे में आया ठेला संचालक, दम तोड़ा

उदयपुर। नगर निगम की शनिवार को की गई सख्त कार्रवाई से सदमे में आए 70 वर्षीय ठेला संचालक की मौत हो गई। निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आया और जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा था। r
घटना शहर के पटेल सर्कल की है। जहां नगर निगम की टीम आसपास खड़े ठेलों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची थी। नगर निगम के अधिकारी—कर्मचारी वहां खड़े ठेला संचालकों को धमकाते हुए खदेड़ रहे थे। उसी दौरान वहां फल का ठेला लगाकर खड़े 70 वर्षीय अहमद हुसैन को भी सामान जब्त करने की धमकी देते हुए धमकाया। काफी आग्रह के बावजूद अहमद हुसैन को उन्होंने वहां से खदेड़ दिया। जिससे वह अपना ठेला दूसरी जगह ले जा रहा था कि अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद ठेला संचालकों का गुस्सा नगर निगम के अधिकारियों पर फूट पड़ा। इधर, पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। अहमद हुसैन के परिवार में दो बेटे हैं जो टेम्पो चलाते हैं जबकि उसकी पत्नी का निधन साल भर पहले हो चुका था।
कलक्ट्रेट पर ठेला संचालकों का प्रदर्शन
इस घटना के बाद ठेला संचालक एकत्रित हुए और एडवोकेट मुस्तफा शेख के नेतृत्व में कलक्ट्री पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सूरजपोल थाने में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!