सीए बनकर देश निर्माण में भागीदार बनना हर विद्यार्थी का सपना : शिवम

दो दिवसीय सीए विद्यार्थी मेघा कान्फ्रेंस का समापन
उदयपुर, 4 जून।  भारतीय सीए संस्थान, बोर्ड ऑफ स्टडीज के तृत्वावधान में सिकासा उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस अयति भविष्य का निर्माण का समापन हुआ। उदयपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक संचेती एवं शाखा अध्यक्ष रोनक जैन ने बताया कि दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अरविन्दार सिंह ने ‘तैयारी जीत की’ विषय के साथ विनर बनने के अनुभव साझा किए। द्वितीय सत्र में अमृतसर से आई सीए आंचल कपूर ने विद्यार्थियों को जीएसटी कानून की मूलभूत जानकारी दी और इन्पुट क्रेडिट, प्रत्युत्तर का प्रारूप आदि विषयों पर शंकाओं का समाधान किया। सत्र की अध्यक्षता सौरभ बड़ाला ने की।  तृतीय सत्र में वडोदरा से आए सीए मनीष बक्षी ने जीवन में हमेशा सीखते रहने के लिये प्रेरित किया और सफलता के सूत्र बताये । चौथे सत्र में पूना से अए सीए शिवम पालान ने स्वयं के मोटिवेशन, कोन्फिडेन्स से अपनी ताकत का विद्यार्थियों को अहसास कराया। सीए बनकर देश निर्माण में भागीदार बनना हर विद्यार्थी का सपना  है।   पाँचवे सत्र में उदयपुर से विनय राठी और सीए मनीष अग्रवाल ने विद्यार्थियों से पर्यटन, मिनरल, माईनिग होटल क्षेत्र में उदयपुर में संभावनाओं पर विचार सांझा किए। दूसरे दिन के अंतिम सत्र में बडोदरा से आए सीए अंकुश चिरिमार ने मोटिवेशनल वक्तव्य से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  उदयपुर शाखा अध्यक्ष  सीए रौनक जैन ने शाखा द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी और विद्यार्थियों के सिकासा की गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने का आव्हान किया। जिसमें विभिन्न कान्फे्रंस, खेलकूद  गतिविधियों, मोटिवेशन सेशन, योगा, इण्डस्ट्रीयल विजिट आदि शामिल है।  समापन समारोह को सिकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा, उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन, उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी, सचिव सीए प्रतिभा जैन ने सम्बोधित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!