धूमधाम से मनाया गया शीतला सप्तमी

श्रद्धा और विश्वास के साथ शीतला माता को लगाया शीतल भोग
उदयपुर,01 अप्रेल ( ब्यूरो)। आस्था और विश्वास का पर्व ‘शीतला सप्तमी‘ सोमवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 4 बजे से ही शहर भर के शीतला माता मन्दिरों में पूजन करने के लिए महिलाओं भीड़ लगने लगी। सज धज कर पूजन के लिए आईं गृहिणियों ने  माता को शीतल खाद्य पदार्थो का भोग लगाकर कहानी सुनी। ऐसी मान्यता है कि शीतला माता के पूजन से चेचक जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप नष्ट होकर, तन-मन में शीतलता का वास होता है।
शीतला सप्तमी के दिन गर्म भोजन की अपेक्षा, केवल ठंडा यानि रात का बना बासी भोजन खाने की प्रथा है, इसलिए इस त्योहार को कहीं-कहीं बासौड़ा के नाम से भी मनाया जाता है।
शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर, रसोई की आग को शांत कर दिया जाता है, जो दिनचर्या से छुट्टी लेने और आध्यात्मिक प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करने का प्रतीक है।  यह शांति, देवी शीतला की पूजा के लिए अनुकूल है, जो कल्याण को बढ़ावा देकर गृहस्थ जीवन में शान्ति बनाए रखतीं हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!