शायराना परिवार का अभिनंदन समारोह

अतिरिक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा के पदोन्नत होने पर किया अभिनंदन
उदयपुर, 15 जनवरी। साहित्य एवं कला के क्षेत्र में कार्यरत शायराना संस्था उदयपुर की ओर से बुधवार को शायराना परिवार के सदस्य डॉ.कमलेश शर्मा के सूचना जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पदोन्नति होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वारसिंह थे जबकि अध्यक्षता साहित्यकार मनोज गीतांकर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् यादवेन्द्र द्विवेदी, कर्नल गुमानसिंह राव, भावना शर्मा आदि मंचासीन रहे। एडीएम सिटी ने पदोन्नत डॉ. शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हर कार्मिक के जीवन में उसका प्रमोशन उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने डॉ. शर्मा की कर्तव्यनिष्ठा एवे जनसंपर्क के क्षेत्र में उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सतत सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया। शिक्षाविद् यादवेन्द्र द्विवेदी ने संस्कृत भाषा में डॉ. शर्मा के जीवन परिचय, उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के विषय में ओजस्वी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के सूत्रधार कर्नल गुमानसिंह राव ने डॉ. शर्मा के पत्रकारिता, साहित्य व कला के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार मनोज गीतांकर ने शायराना परिवार में डॉ. कमलेश शर्मा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके जनसम्पर्क सेवा के सफर और खासतौर से फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनकी विशिष्टता के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन ललित गोयल ने किया और आभार मनीष चौबीसा ने जताया। इस अवसर पर शायराना परिवार के सदस्य व बीएसएनएल प्रशासनिक अधिकारी महबूब खान, शायर शाहिद हुसैन, प्रवीण प्रजापत, माजिद पठान आदि ने भी विचार रखें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!