फतहनगर। आगामी 9जून को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की 485वीं जयन्ती के अवसर पर राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ में शौर्य सभा होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के तहत 9जून रविवार को उदयपुर और राजसमन्द के प्रत्येक खण्ड से सुबह 10 बजे वाहन रैलियां प्रारंभ होगी जिनका संगम दोपहर 2 बजे केलवाड़ा बस स्टैण्ड पर होकर विशाल रैली कुंभलगढ़ दुर्ग पर प्रस्थान करेगी जहाँ शाम 4 बजे शौर्य सभा होगी। प्रत्येक खण्ड पर कार्यक्रम को लेकर इन दिनों बैठकों का दौर जारी है। समारोह एवं रैली को लेकर भीण्डर जिले की बड़ी बैठक रविवार 2 जून को शाम 5 बजे अमलेश्वर महादेव मंदिर पर होगी। योजना के तहत फतहनगर खंड से भी एक वाहन रैली 9जून को सुबह 9बजे रवाना होकर सुबह 10बजे मावली पहुंचेगी जहाँ पर भींडर,कानोड़,लसाड़िया,खेरोदा,वल्लभ नगर खंडों से वाहन रैलियां सुबह 10 बजे मावली पहुंचेगी। सभी मावली से पलाना होते हुए हल्दी घाटी पहुंचेगी जहाँ से सभी कुम्भलगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।