उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा नवीं के छात्र हितार्थ सोलंकी का चयन अंडर-17 वर्ग क्रिकेट में 7 जनवरी 2024 से 16 जनवरी तक चौमू में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कैंप के लिये हुआ है।
विद्यालय के क्रिकेट कोच शुभम सिंह परिहार के कुशल प्रशिक्षण में व मार्गदर्शन में हितार्थ ने राजस्थान के टोंक में आयोजित एस जी एफ आई क्रिकेट के राज्य स्तरीय कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सेमी फाइनल मैच में जयपुर की टीम को 62 रन बनाकर शिकस्त दी और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कैंप हेतु चयन में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। हितार्थ की इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि हितार्थ अंडर 17 क्रिकेट में उदयपुर से एक मात्र खिलाडी है जिसका चयन हुआ है। प्राचार्य व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने विजेता खिलाड़ी व कोच शुभम परिहार को बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
डीपीएस, उदयपुर का हितार्थ एसजीएफआई क्रिकेट नेशनल में उदयपुर का करेगा प्रतिनिधित्व
