हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

उदयपुर 18 मई। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को महावीर जैन संस्थान विद्यालय कीर की चौकी  (भींडर)में शुरू हुआ। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के प्रथम दिन पंजीकरण , पेट्रोल बना कर सेवा कार्य देना, हट्स तैयार करके , शिविर स्थल की साफ सफाई , नियम, प्रतिज्ञा ,प्रार्थना, झंडा गीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मेघवाल ने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर में उदयपुर संभाग के मॉडर्न सांवलियाजी बीएड कॉलेज छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ और महावीर जैन कॉलेज संस्थान  कीर की चौकी उदयपुर के छात्र अध्यापक और छात्रा अध्यापिकाऐ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। संभाग जनसंपर्क मुख्यालय आयुक्त गोपाल लाल मेहता ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक अनुराधा सोलंकी, मोहित ओदिच्य, शिवराज प्रजापत, एवं कमल यादव सात दिवसीय शेड्यूल के अनुसार विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। राज्य सचिव नरेंद्र ओदीचय एवं संभाग सचिव मदन लाल वर्मा ने शिविर की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास आज
उदयपुर, 18 मई। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, और पतंजलि योग समिति उदयपुर एवं अन्य सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 19 मई को प्रातः 6ः30 बजे से सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा, जिसमे आमजन व योग प्रेमी भाग ले सकते है।
समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” के थीम पर आधारित है, जिसमे महिलाओं एवं महिला संगठनो से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सन कोलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ शुभा सुराणा द्वारा योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा जिसमे शहर के जाने-माने योग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और योगाभ्यास करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को शहर के प्रमुख स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे।

बोन डेन्सिटी शिविर में उमड़े रोगी
उदयपुर, 18 मई। आयुर्वेद विभाग उदयपुर आयोजित  राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार, उदयपुर एवं झंडू  फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बोन डेन्सिटी जांच शिविर में भारी संख्या में रोगी पहुंचे। इस शिविर का उद्देश्य हड्डियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डी से संबंधित बीमारियों का पता लगाना था। शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य के नेतृत्व में किया गया। डॉ. औदीच्य ने बताया कि शिविर में कुल 80 रोगियों की बोन डेन्सिटी जांच की गई, जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक रोगियों में बोन डेन्सिटी की समस्या पाई गई। डॉ. शोभालाल औदीच्य ने सभी रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया और उनके हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उपाय बताए।
स्वर्ण प्राशन शिविर आज
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में रविवार, 19 मई को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा। यह जानकारी औषधालय प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!