गोवा में सात दिवसीय चित्रांकन पेंटिंग कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

उदयपुर, 23 अगस्त। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं कला संस्कृति गोवा के संयुक्त तत्वावधान में गोवा में चित्रांकन पेंटिंग कार्यशाला 23 से 29 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस केम्प का उद्घाटन शगुन वेलिप निदेशक कला एवं संस्कृति निदेशालय गोवा, मिलिंद माटे, लेखाधिकारी, कला एवं संस्कृति निदेशालय गोवा, राजू गोंकर, डिप्टी डायरेक्टर लेखा, कला एवं संस्कृति निदेशालय गोवा तथा हेमंत मेहता कार्यशाला संयोजक द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से 14 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन केनवास पर करेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी 2 केनवास (30 इंच बाई 36 इंच) पर पेंटिंग बनाएंगे। ट्राईबल एवं ट्रेडिशनल जनजाति, आधुनिक एवं समसामयिक विषयों पर कलाकृतियां बनाई जाएगी।
कार्यशाला के संयोजक हेमंत मेहता ने बताया कि कार्यशाला में उदयपुर से अशिता कोठारी एवं डॉ. दीपिका माली, महाराष्ट्र से ध्रुति महाजन एवं डॉ. सदानंद डी चौधरी, केरल से लेखा नारायण, उत्तर प्रदेश से सुनील कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल से डॉ. बिस्वजीत मित्रा एवं सुभा बसु, गुजरात से प्रिया आनंद परियाणी, पंजाब से राम प्रताप वर्मा एवं सतवंत सिंह सुमैल, तमिलनाडु से एस. दोस, गोवा से योलांडी डीसूजा तथा केदार धोंधू कलाकार भाग ले रहे है। कलाकार गोवा के हेरिटेज स्थानों पर भी भ्रमण कर उनको केनवास पर उकेरेंगे। कार्यशाला में 8 पुरूष एवं 6 महिला प्रतिभागी भाग ले रहे है। अंत में इस कार्यशाला में बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र विभिन्न कार्यक्रम अपने सदस्य राज्यों में जो कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमण, दीव तथा दादरा नगर हवेली में समय-समय पर आयोजित करता रहता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!