सर्विस बॉय ने दुकान से चुराई लाखों की बैटरियां

उदयपुर, 28 नवंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाखों रुपए की बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शाहरुख पुत्र मंजूर निवासी पटेल सर्कल पिछले लंबे समय से तोरण बावड़ी स्थित परफेक्ट सॉल्यूशन नाम की दुकान पर काम करता था। शाहरुख दुकान से ग्राहकों को बैटरी सप्लाई का काम करता था। बीते 17 नवंबर को शाहरुख जब दुकान से बैटरी निकाल कर ले जा रहा था तो किसी पड़ोसी ने दुकान के मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी। मालिक ने मुनीम से पूछा तो पता चला कि आज तो किसी भी कस्टमर की बैटरी डिलीवर नहीं करनी थी। फिर ये बैटरी निकाल कर शाहरुख आखिर कहां ले गया। जांच करने पर पता चला कि स्टॉक से लगभग 150—200 बैटरियां गायब हैं। इस मामले में जब दुकान के मालिक ने शाहरूख से बुलाकर पूछताछ करनी चाहिए तो उसने पहले तो बीमारी का बहाना बनाया और फिर गायब हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी हुए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!