वरिष्ठजनों ने रामधुन राम भजनों की दी प्रस्तुति

उदयपुर। वरियठ नागरिक मुस्कान क्लब द्वारा ओयिरंटल पैलेस में आयोजित बैठक में वरिष्ठजनों ने रामधुन व राम भजनों की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम को राममय बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने की।
केयरटेकर श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब के महासचिव डॉ.नरेश शर्मा सहित 25 सदस्यों ने भगवान राम के भजन गाकर वातावरण को राम मय बना दिया। रजनी जोशी ने राम आएंगे,मेरी झोपडी…. में गाकर सभी का मन मोह लिया। नरेश शर्मा ने मन की आंखों से देखूं रूप सदा सियाराम का..त्रिपाठी ने जय रघुनंदन….भजन सुनाया। कार्यक्रम मे ंअनेक वरिष्ठजन मौजूद थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!