वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 

यात्री जगन्नाथपुरी के लिए रवाना
उदयपुर, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में जगन्नाथपुरी के लिए टेªन शुक्रवार को रवाना हुई।
सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ऋषभदेव गौरव सोनी ने बताया कि विशेष ट्रेन डूंगरपुर से 11 बजे रवाना हुई जिसे क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार और उप जिला प्रमुख सुरता रोत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो दोपहर 1 बजे राणा प्रतापनगर स्टेशन उदयपुर पहुंची। यहां से कुल 465 यात्री सवार हुए। इसमें उदयपुर संभाग के 335 यात्री एवं जोधपुर संभाग के 130 यात्री शामिल है। उदयपुर जिले के 207, चित्तौड़गढ़ के 72, राजसमंद के 31, प्रतापगढ़ के 25, बाड़मेर के 45, जालौर के 51, सिरोही के 32 एवं जोधपुर जिले के 2 यात्री सवार हुए। ट्रेन 24 सितम्बर को जगन्नाथ पुरी पहुंचेगी तथा 27 सितम्बर को पुनः उदयपुर लौटेगी। देवस्थान विभाग के यात्रा प्रबंधक गिरीश व्यास ने बताया कि यात्रियों की सहायता के लिए प्रत्येक कोच में दो राजकीय कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। पूरी टेªन के एक राजपत्रित अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक डॉक्टर एवं दो नर्सिंग कर्मचारी टेªन में उपलब्ध हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट बनाने एवं अन्य कार्य के लिए देव स्थान विभाग सहायक आयुक्त कार्यालय ऋषभदेव के अलका तेजावत,अमरसिंह चौहान, अवन शर्मा, कल्याण सिंह, केशवलाल मीना एवं स्टाफ मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!