उदयपुर, 2 जनवरी : राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 3 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे राणा प्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से कामाख्या के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अजमेर और जयपुर होते हुए तीर्थ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी।
इस यात्रा में कुल 776 यात्री शामिल होंगे, जिनमें उदयपुर से 226, अजमेर से 120 और जयपुर से 430 यात्री सवार होंगे। यात्रियों को निर्धारित समय पर रिपोर्ट करने के लिए सूचित किया गया है। उदयपुर के यात्रियों को सुबह 7 बजे, अजमेर के यात्रियों को दोपहर 12 बजे और जयपुर के यात्रियों को दोपहर 2 बजे संबंधित रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
यात्रा के दौरान यात्रियों की देखभाल के लिए प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी, एक ट्रेन प्रभारी और चिकित्सा सेवाओं के लिए एक डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से दूरभाष और संदेश के माध्यम से सूचित किया गया है। सभी यात्रियों को अपने साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं, औषधियां, नकदी और कपड़े भी साथ रखने की सलाह दी गई है।
देवस्थान विभाग इस यात्रा के दौरान सात दिन तक यात्रियों के आवास और भोजन की व्यवस्था करेगा। यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और आरामदायक तीर्थ यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।