राजस्थान दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन

उदयपुर 30 मार्च 2024। राजस्थान दिवस के मौके पर शनिवार को तितरड़ी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने राजस्थान का नक्शा बनवाकर दीप प्रज्वलन किया गया। शर्मा ने संगोष्ठी में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का इतिहास बहुत समृद्ध है। आज राजस्थान स्थापना के 75 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 19 रियासतों और तीन ठिकानों को मिलाकर राजस्थान की स्थापना हुई थी। आज राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्य के साथी अपने गौरवशाली इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है। राजस्थान भक्ति और शक्ति का संगम है, जहां कण-कण में त्याग तपस्या और बलिदान की गाथाएं सम्मिलित है। राजस्थान महाराणा प्रताप की शौर्य धरा है।

इस मौके पर सुनील दाधीच,  डॉ. संदीप गर्ग, विपुल जैन, नीलेश खराड़ी, उमेश मीणा, महबूब शेख, निकिता मेनारिया, रमेश कुमार जोशी, पीरा राम, जिगर पुरोहित, तनवीर चौधरी सहित कई युवा उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!