सीटीएई में छात्रों के लिए गेट आदि तकनीकी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेमिनार का आयोजन 

उदयपुर। सिटीएई में इंजीनियरिंग परीक्षाओं यथा गेट, आईएस पीयुसी आदि तकनीकी परीक्षाओं को प्रथम प्रयास में कैसे क्रैक करें, उससे संबंधित एक सेमिनार का आयोजन हुआ प्रारंभ में अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील जोशी ने बताया कि गेट जैसे एग्जाम न केवल उच्च शिक्षा के लिए जरूरी है बल्कि कई सरकारी कंपनियां गेट के स्कोर आधार पर नौकरी देती है। अतः छात्रों को अपने 4 साल के अध्ययन काल में सभी विषयों को एकाग्रता से अध्ययन करना चाहिए। छात्र कल्याण सहायक  अधिष्ठाता  प्रोफेसर विक्रमादित्य दवे ने बताया एस एकेडमी नई दिल्ली के सहयोग से इस सेमिनार का आयोजन हुआ मुख्य वक्ता एस अकादमी के सीनियर फैकल्टी श्री अर्जुन छाबड़ा ने छात्रों को गेट एवं अन्य तकनीकी परीक्षाओं को क्रैक करने की गुरु बताएं । डॉ दवे ने बताया की तकनीकी सेमिनार में  करीब 100 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एस अकादमी के मैनेजर मनुस्मृति ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!