स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम

म्हिला स्वयं सहायता समूहों को 11.63 करोड़ की वित्तीय सहायता
पीएनबी एवं राजीविका का संयुक्त आयोजन
उदयपुर, 1 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
पीएनबी बैंक द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह, कृषि अवसरंचना कोष, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमफएमई) के अंतर्गत वित्तीय सहायता द्वारा कृषि के आधारभूत सरंचना को प्रगतिशील विकास के मार्ग पर प्रषस्त करना रहा। कार्यक्रम में राजीविका स्वयं सहायता समूहों के लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हे पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय सहायता एवं वित्तीय साक्षरता प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक, नई दिल्ली के महाप्रबंधक श्री अमिताभ राय तथा विषिष्ट अतिथि राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री ख्याली लाल खटीक, पीएनबी मण्डल प्रमुख श्री सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, उपमंडल प्रमुख श्री युवराज सिंह राठोड़, सहायक महाप्रबंधक श्री दुर्गेश कुमार सहायक महाप्रबंधक तथा मुख्य प्रबंधक श्री लोकेश यादव रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राय ने उदयपुर जिले के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 11.63 करोड़ रुपये का चेक प्रदान कर वित्तीय सहायता तथा कृषि अवसरंचना कोष के अंतर्गत 8 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक उदयपुर और राजीविका उदयपुर इकाई की समस्त टीम मौजूद रही।

प्रोजेक्टर व विद्यार्थियों को स्कूल बैग भेंट
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय उदयपुर द्वारा गोद लिए गए ग्राम कंथारिया तहसील झाड़ोल, उदयपुर  के राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय में कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सभी 315 विद्यार्थियो को स्कूल बैग तथा डिजिटल शिक्षा के लिए एक प्रॉजेक्टर भेंट किया गया।

’पशुपालन प्रषिक्षण संस्थान में डॉग शो 9 मार्च को’
उदयपुर, 01 मार्च। पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 9 मार्च को डॉग शो (ष्वान प्रदर्शन) का आयोजन किया जायेगा। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इस श्वान प्रदर्शन में सम्मिलित होने वाले सभी श्वानों का निःशुल्क पंजीकरण किया जायेगा। श्वान प्रदर्शन में भाग लेने वाली प्रत्येक नस्ल के सर्वश्रेष्ठ श्वान के मालिकों को सम्मानित किया जायेगा। सभी नस्लों में सर्वश्रेष्ठ रहे श्वान को बेस्ट ऑफ द शॉ का अवार्ड दिया जायेगा। डॉ. छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर श्वानों की फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, श्वान प्रेमियोे हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्वानों के प्रति दया, प्रेम, करुणा का भाव रखने व उनके व्यवहार को पहचानते हुए उन पर की जाने वाली क्रूरता की रोकथाम करना है।ं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!