स्वअनुशासन और आत्मसात करने की कला ही सफलता का मूलमंत्र – प्रो.सारंगदेवोत

-सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का भव्य शुभारंभ 
उदयपुर, 26 नवंबर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़ और डॉ. सुनीता मुर्डिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर और महाविद्यालय का ध्वजारोहण कर किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सहशैक्षिक और खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से ही संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन और करियर में सफलता के मूलमंत्र साझा करते हुए कहा कि स्वअनुशासन और ज्ञान को आत्मसात करना, सफलता की कुंजी है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद और अन्य गतिविधियां महज मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये भविष्य की सफलता का बीजारोपण करती हैं। ये गतिविधियां जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और परिश्रम की भावना का विकास करती हैं, जो व्यक्ति के भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होती हैं।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं।
समारोह का संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया। अंत में डॉ. रचना राठौड़ ने आभार प्रकट करते हुए अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
समारोह के अंतिम दिन मिस्टर और मिस एलएमटीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों के व्यक्तित्व, कौशल और रचनात्मकता को परखा जाएगा।
खेलों के साथ विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताएं 
प्राचार्य डॉ. सरोज गर्ग ने प्रतियोगिता के स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं की एक लंबी श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसके अलावा, मेहंदी, रंगोली, एकल और समूह नृत्य, फेस पेंटिंग, केश सज्जा, काव्य पाठ, आशुभाषण, मांडना, युगल नृत्य, वन मिनट शो, विदाउट गैस कुकिंग, नेल आर्ट, सलाद डेकोरेशन, प्रश्नोत्तरी, एकल गीत और समूह गीत जैसी विविध प्रतियोगिताएं भी होंगी।
एनसीसी कैडेट्स की सलामी और डीजीटी ड्रिल प्रदर्शन 
उद्घाटन समारोह के दौरान महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने परेड का आयोजन किया, जिसे कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सलामी दी। साथ ही, उन्होंने डीजीटी ड्रिल प्रदर्शन का भी अवलोकन किया और एनसीसी कैडेट्स की मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची 
खेल प्रभारी डॉ. रोहित कुमावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्र और छात्रा वर्ग में अलग-अलग आयोजित की गईं।
               छात्रा वर्ग में परिणाम 
– 100 मीटर दौड़: प्रथम – नेतल, द्वितीय – चेतना, तृतीय – भावना
– 200 मीटर दौड़: प्रथम – लक्ष्मी, द्वितीय – राधा, तृतीय – नेतल बंजारा
– 400 मीटर दौड़: प्रथम – पायल, द्वितीय – सुहानी, तृतीय – गीमा
          छात्र वर्ग में परिणाम 
– 100 मीटर दौड़: प्रथम – रोहितराज, द्वितीय – लोकेश, तृतीय – यशपाल
– 200 मीटर दौड़: प्रथम – दिनेश, द्वितीय – जिनेश, तृतीय – कैलाश
– 400 मीटर दौड़: प्रथम – वीरदान, द्वितीय – नवीन, तृतीय – दीपेश
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!