प्रतापगढ़,22 अगस्त। बालिकाओं के आत्म-विश्वास बढ़ाने एवं उन्हें सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्र्तगत जिले के सभी उपखण्डों पर छात्रावास में अध्यनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना हैं। इस क्रम में पीपलखूंट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले छात्रावास पीपलखूंट की बालिकाओं को 5 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभांरभ जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया द्वारा किया एवं बालिकाओं को आत्रमरक्षा की आवश्यकता एवं इसकी महत्वता के बारे बताया । साथ ही परामर्शदाता एवं ट्रेनर को बालिकाओं को गुड टच बेड टच, गुड सी-बेड सी. एवं आकस्मिक परिस्थितियों में वांछित प्रतिक्रिया के बारे में बताने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसा राम, संरपच ग्राम पंचायत पीपलखूंट प्रभुलाला निनामा, मुख्य आयोजना अधिकारी देवेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता टीआर आमेटा, विकास अधिकारी मनोज डोसी आदि उपस्थित रहे।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया की आत्मरक्षा प्रशिक्षण की श्रृंखला में पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम अरनोद स्थित सावित्रीबाई फुले छात्रावास की बालिकाओं को दिया गया था। प्रशिक्षण में कुल 44 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की महिला कोंसटेबल देवा एवं पुष्पा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ सहायक अनिल मेहता, छात्रावास के वार्डन इन्दिरा मीणा, मिशन शक्ति के जेण्डर स्पेशलिस्ट हरिराम रैदास, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के परामर्शदाता प्रियंका मालवीया, लक्ष्मी चौहान एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पीपलखूंट के परामर्शदाता प्रीति शर्मा, लक्ष्मी मीणा, उपस्थित रहे।