कशिश का राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता मे चयन

उदयपुर। सीपीएस विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कशिश कलसुआ का राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में चयन हुआ है । यह प्रतियोगिता उदयपुर में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। कशिश ने पूर्व में आयोजित राज्य स्तर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया था , जिसके बाद अभी 12 से 13 जनवरी तक हुई राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाई । इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा , प्रशासकीय निदेशक – श्री अनिल शर्मा, निदेशक – श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक – श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड, प्रशासक – श्री सुनील बाबेल, व प्रधानाध्यापिका – श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने कशिश को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!