चित्तौड़गढ़ 27 अगस्त। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवम् भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर एवं आधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत
मंगलवार 27 अगस्त 2024 को रा. उ. मा. वि. मैंजर नटवर सिहं चित्तौड़गढ़ के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया जिसमें 125 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें नीमच से आये भर्ती आधिकारी महिपाल सिंह एवं सहायक भर्ती आधिकारी राजपाल जाट एवं रिज पाल विशनोई ने मापदंड के आधार पर 72 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
भर्ती आधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 29 अगस्त 2024 को रा. उ. मा.वि. चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले केम्प में चित्तौड़गढ़ के समस्त के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक है।
जो अभियार्थी भाग लेना चाहते है वे 10 वी एव 12 वी की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड पेन के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हो सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद राममंदिर, दिल्ली लाल किला, एमस जौधपुर, एमस पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जौधपुर, अजमेर, मारुती सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारको दिल्ली, लालकिला, कुतुब मीनार, आगरा का लाल किला, विश्व का बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सिकरी, भरतपुर का जलमहत, चितौडगढ का किला, कुम्भलगढ का किला, जै.के सीमेन्ट, लार्फाज सीमेन्ट, आई.एम कॉलेज, आई.आई.टी रुणकी, कानपुर, जौधपुर, गांधीनगर गुजरात हवाई अडडा, बल्दरखा, हिन्दुसतान जिंक, वैदान्ता ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, प्रतिष्ठान, उद्योग, संस्थानो मे मल्टी नेशल क्षेत्रो मे स्थाई रोजगार दिया जायेगा। इच्छुक अभियार्थी अपने मुल दस्तावेज लेकर अपने निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच कर भाग ले सकते है। सुरक्षा सेनिक वैतन 13,000 से 22,000/-रु, सुरक्षा सुरपराईजर 15 से 25 हजार, सुरक्षा अधिकारी 27 हजार, सी.टी.सी अन्य भत्ता योग्यता अनुसार सालाना वैतन वृद्धि, प्रमोशन बोनस, पी.एफ. पेंशन, आवास एवं मेस कि सुविधा, बिना ब्याज के लोन 1 लाख से 6 लाख तक लोन, दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत जोब 65 साल तक कि स्थाई नौकरी दी जायेगी। अधिक जानकारी लिए वेबसाइट wwssciindia.com एवं मोबाइल नंबर 8619863856 से सम्पर्क कर सकते हैं।