सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

डूंगरपुर, 28 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में आगामी विधानसभा उप चुनाव-2024 विधानसभा क्षेत्र चौरासी के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सेक्टर ऑफिसर उप चुनाव के लिए आयोग द्वारा तिथि की घोषणा के साथ कार्य प्रारम्भ कर देंगे जो मतदान समाप्ति एवं उसके बाद मतदान सामग्री के संग्रहण के लिए निर्धारित स्थल पर जमा होने तक कार्यरत रहेंगे। नियुक्त सेक्टर ऑफिसर संबंधित आरओ (उपखण्ड अधिकारी) कार्यालय से अपने सेक्टर की पत्रावली एवं वाहन प्राप्त करेंगे तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आवंटित सेक्टर संबंधित प्रगति रिपोर्ट संबंधित आरओ (उपखण्ड अधिकारी) को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!