प्रभारी सचिव ने अस्पताल और भीखाभाई कैनाल किया विजिट:
डूंगरपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आचार संहिता खत्म होने के बाद अधिकारियों से सरकार के 100 दिन के प्लान का हिसाब लगे। इसको लेकर जिले के प्रभारी सचिव राजेन्द्र विजय जिले के अधिकारियो से फीडबैक ले रहे है और क्षेत्र में विजिट कर रहे है। इसी कड़ी प्रभारी सचिव राजेन्द्र विजय बुधवार को मनरेगा कार्यों, अस्पताल, तालाब, अन्नपूर्णा रसोई और भीखाभाई कैनाल का विजिट किया। वहीं बेजुबानों के लिए परिंडे बांधकर गर्मी में पशु पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया। प्रभारी सचिव राजेन्द्र विजय अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को केशरपुरा पंचायत पहुंचे। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। वहीं गर्मी के मौसम में कार्यस्थल पर मनरेगा मजदूरों के लिए की गई छाया और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। मजदूरों से बात करते हुए गर्मी के मौसम में अपने टास्क को समय पर पूरा करते हुए पूरा दाम लेने का आह्वान किया। इसके बाद प्रभारी सचिव टामटिया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने टामटिया अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में संस्थागत प्रसव और क्षेत्र में टीबी की समस्या को लेकर जानकारी ली। वहीं गांव में सर्वे करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को हीटवेव को देखते हुए आवश्यक आपातकालीन किट रखने और हीटवेव से बचने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने टामटिया में अन्नपूर्णा रसोई का भी अवलोकन किया। वहां खाना खा रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर जानकारी ली। इसके बाद प्रभारी सचिव सागवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने मसानिया तालाब और भीखाभाई कैनाल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 22 साल बाद भीखाभाई कैनाल में पानी छोड़ा गया है। इस पानी को लोडेश्वर बांध और मसानिया तालाब में लाया जा रहा है। जिससे लोगों की प्यास बुझाई जा सके। गर्मी के मौसम में प्रशासन के इस प्रयास की प्रभारी सचिव ने सराहना की। प्रभारी सचिव ने सागवाड़ा उपखंड कार्यालय में पेड़ पर बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे बांधकर गर्मी में पशु पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया।