महिला एवं दिव्यांग मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण

उदयपुर, 9 नवम्बर। सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव – 2024 के तहत आगामी 13 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को महिला मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर तथा दिव्यांगजन मतदान केंद्र के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में हुआ। इसमें राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने कार्मिकों को उनके दायित्व समझाए।
स्टोर का निरीक्षण, दिए निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने शनिवार को भण्डारी दर्शक दीर्घा स्थित निर्वाचन स्टोर रूम का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने मतदान दलों को प्रदान किए जाने वाले बैग में सभी आवश्यक सामग्री, पत्रावलियां आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!