डाक मतपत्र से मतदान के लिए लगेंगे सुविधा केंद्र
उदयपुर, 14 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 15 व 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर तथा राजकीय फतह उमावि परिसर में होगा। इस दौरान मतदान दलों में शामिल कार्मिकों के डाक मत पत्र से मतदान के लिए दोनों स्थलों पर 12-12 सुविधा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इनमें 8-8 केंद्र विधानसभा वार तथा शेष 4 अन्य जिलों के कार्मिकों के लिए रहेंगे।
पोसवाल ने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण 18 एवं 20 अप्रैल को श्रमजीवी महाविद्यालय तथा फतह स्कूल परिसर में होगा। वहीं महिला एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों के दलों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा। इस दरम्यान भी डाक मत पत्र से मतदान के लिए सुविधा केंद्र संचालित किए जाएंगे।