थाना खेरवाडा की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध 48 घंटे में दूसरी बड़ी कार्यवाही, 980 ग्राम गांजा जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतीक जैन
खेरवाडा.  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में थाना खेरवाड़ा टीम व गणपत सिंह थानाधिकारी,बाबलवाडा द्वारा महूदरा रोड से अभियुक्त बाचलीया मुबारक भाई पिता अबुभाई निवासी धोली पोल, बढ़वन, सिटी बस स्टेण्ड के पास पुलिस थाना बढवन, सुरेन्द्रनगर, गुजरात के कब्जे से 980 ग्राम अवैध गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। खेरवाडा पुलिस की अवेध मादक पदार्थों के विरूद्ध 48 घंटे में ये दुसरी कार्यवाही है। कार्यवाही में टीम प्रभारी गणपत सिंह थानाधिकारी, बावलवाडा, दिग्विजय सिंह स.उ.नि. थाना खेरवाडा , नरेश हैड कानि, कांस्टेबल जितेन्द्र, अशोक, भरत नागदा शामिल रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!