चित्तौड़गढ़ 19 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठोड एवं निलय बुनकर द्वारा शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर एवं लेखा दलों द्वारा तैयार किये गये छाया प्रेक्षण रजिस्टरों का द्वितीय निरीक्षण किया गया, साथ ही रजिस्टर का छाया प्रेक्षण रजिस्टर से मिलान किया गया।
व्यय पर्यवेक्षकों ने बैठक में उपस्थित लोकसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों एंव लेखा दल प्रभारियो को चुनाव तक के शेष समय को सवेंदनशील बताते हुए सर्तकता के साथ टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण लेखा प्रकोष्ठ के नोड़ल अधिकारी राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त नोडल अधिकारी भोपालसागर पुनीत गेलड़ा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक मुख्यालय सूर्यप्रकाश चिमनानी, सहायक प्रभारी प्रकाश चन्द्र बोहरा, संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लेखा दल के सदस्य एंव निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण लेखा दल के कार्मिक उपस्थित रहे।