उदयपुर, 1 दिसंबर : शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर घर बिना बताए गायब हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में अन्नु प्रजापत पत्नी जगदीश प्रजापत निवासी तितरड़ी ने बताया कि उनका बेटा दक्षवीर बीते 29 नवंबर को घर पर बिना बताए कहीं चला गया। आस पड़ौस व रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक चोरी, तलाश जारी
उदयपुर, 1 दिसंबर : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का एक और मामला सामने आया है। घटना 25 नवंबर को एस.बी. नगर, गली नंबर 2, नेला क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार खांजीपीर निवासी अली सलीम खान (50 वर्ष) की मोटरसाइकिल किसी अज्ञात बदमाश ने चुरा ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।